The Never-Ending Wait in Indian Courts
Many Indians often talk about our lazy and corrupt court system — and I count myself among them. Personally, I hate getting involved in any kind of court activity. Sadly, it is not just a feeling; the numbers prove it. India has the highest number of pending legal cases in the world — more than 30 million cases are stuck in our courts. To make things worse, the average time to resolve a case is about 15 years, and sometimes even longer.
Think about it: a generation can pass before a verdict comes. Families break apart, people die waiting for justice, and in the end, the judgment often doesn’t serve much purpose because the damage is already done. The saying “Justice delayed is justice denied” could not be truer than in India. Many poor people simply give up because they cannot afford the endless lawyer fees and court dates. And for those who keep fighting, the system itself drains them — emotionally, financially, and mentally.
Recently, my friend Ravi, who completed his law degree and is now a registered lawyer, sent me a poem about Indian courts. The poem describes exactly what happens in our system — the endless adjournments, the clerks, the long queues, the confusion — and ultimately warns that one should do anything, absolutely anything, but never go to court.
I believe this is true. The poem was written by Mr. Kailash Gautam from Allahabad, and Ravi, as a lawyer himself, resonates deeply with its message. Even those who are supposed to work within the system admit that it is broken. Until we fix the root problems — lack of judges, corruption, outdated processes — justice will remain a dream for millions of Indians.
भले डांट घर में तू बीबी की खाना, भले जैसे -तैसे गिरस्ती चलाना
भले जा के जंगल में धूनी रमाना,मगर मेरे बेटे कचहरी न जाना
कचहरी न जाना- कचहरी न जाना.
कचहरी हमारी तुम्हारी नहीं है,कहीं से कोई रिश्तेदारी नहीं है
अहलमद से भी कोरी यारी नहीं है, तिवारी था पहले तिवारी नहीं है
कचहरी की महिमा निराली है बेटे, कचहरी वकीलों की थाली है बेटे
पुलिस के लिए छोटी साली है बेटे, यहाँ पैरवी अब दलाली है बेटे
कचहरी ही गुंडों की खेती है बेटे, यही जिन्दगी उनको देती है बेटे
खुले आम कातिल यहाँ घूमते हैं, सिपाही दरोगा चरण चुमतें है
कचहरी में सच की बड़ी दुर्दशा है, भला आदमी किस तरह से फंसा है
यहाँ झूठ की ही कमाई है बेटे, यहाँ झूठ का रेट हाई है बेटे
कचहरी का मारा कचहरी में भागे, कचहरी में सोये कचहरी में जागे
मर जी रहा है गवाही में ऐसे, है तांबे का हंडा सुराही में जैसे
लगाते-बुझाते सिखाते मिलेंगे, हथेली पे सरसों उगाते मिलेंगे
कचहरी तो बेवा का तन देखती है, कहाँ से खुलेगा बटन देखती है
कचहरी शरीफों की खातिर नहीं है, उसी की कसम लो जो हाज़िर नहीं है
है बासी मुहं घर से बुलाती कचहरी, बुलाकर के दिन भर रुलाती कचहरी
मुकदमें की फाइल दबाती कचहरी, हमेशा नया गुल खिलाती कचहरी
कचहरी का पानी जहर से भरा है, कचहरी के नल पर मुवक्किल मरा है
मुकदमा बहुत पैसा खाता है बेटे, मेरे जैसा कैसे निभाता है बेटे
दलालों नें घेरा सुझाया -बुझाया, वकीलों नें हाकिम से सटकर दिखाया
धनुष हो गया हूँ मैं टूटा नहीं हूँ, मैं मुट्ठी हूँ केवल अंगूंठा नहीं हूँ
नहीं कर सका मैं मुकदमें का सौदा, जहाँ था करौदा वहीं है करौदा
कचहरी का पानी कचहरी का दाना, तुम्हे लग न जाये तू बचना बचाना
भले और कोई मुसीबत बुलाना, कचहरी की नौबत कभी घर न लाना
कभी भूल कर भी न आँखें उठाना, न आँखें उठाना न गर्दन फसाना
जहाँ पांडवों को नरक है कचहरी, वहीं कौरवों को सरग है कचहरी ||